रंजीत कुमार संवाददाता – बिहार प्रखंड स्थित पलटपूरा पंचायत के भोजपुर गांव में अचानक आग लगी की घटना से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया बताया जाता है कि बीते दिनों करीब संध्या 3:00 बजे शिव ताती के मकान में अचानक आग लग गई जिसे देखते ही देखते आसपास के दूसरे घर भी आज के लपटों से जलने लगा जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाने के लिए आग पर पानी की बौछार करने लगा जिसे जो बर्तन मिला उसी से आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाया इस अगलगी की घटना में शिव ताती रामदेव ताती एवं सिकंदर ताती का घर बुरी तरह जलकर तबाह हो गया इस अगलगी की घटना में 4 मवेशी गेहूं चावल चना मसूर कपड़े के अलावे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई
इस आग लगी की घटना से पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पलटपूरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नौशाद अहमद ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह को दे दी गई है बहुत जल्द सरकारी सहायता राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा मुखिया के द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है