भारतीय जनता पार्टी ,कार्यालय नालंदा राणाबीघा में ज़िले के सम्मानित ज़िलाध्यक्ष श्री इंजीनियर रवि शंकर प्रसाद सिंह ने गाँव चलो अभियान की ज़िला स्तरीय कार्यशाला की बैठक की अध्यक्षता की, बैठक में मुख्य अतिथि हमारे क्षेत्रीय सह प्रभारी जितेंद्र नीरज जी उपस्थित रहे एवं 4 से 14 फ़रवरी तक चलने वाले कार्यक्रम को बिस्तार से बताया एवं चर्चा की मंच संचालन ज़िला लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार गांव चलो अभियान के एवं पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा को बिस्तार से बताया जिसमें 30 जनवरी से 3 फ़रवरी तक मंडल में बैठक ,जिले के सभी 2367 बूथों पर जिसमे सांसद,विधायक,विधान पार्षद, पूर्व विधायक,प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,मोर्चा,प्रकोष्ठ,सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता,पूर्व पदाधिकारी 24 घंटे प्रवास की संगठन और मोदी सरकार की योजनाओं को बताने का काम करेंगे।
जिलाध्यक्ष इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को गांव चलो अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया और आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत यही लक्ष्य है।जिला प्रभारी पंचम श्रीवास्तव ने गांव चलो अभियान का वृत लिया और विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष ,कार्यक्रम संयोजक को आगामी मंडलों की बैठक में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति हो और कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार से बताया और बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख,व्हाट्सएप ग्रुप ,नमो एप ,सरल ऐप बनाने पर जोर दिया।को ज़िले के सभी गाँव में प्रवास करना ,मौक़े पर कार्यक्रम संयोजक महेंद्र प्रसाद सिंह यादव सहसंयोजक धीरज पाठक,भाजपा महामंत्री, शैलेंद्र गुप्ता,रीना कुमारी,जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, राजेश्वर सिंह, राजीव कुमार,अर्षिति पटेल, बीरेंद्र गोप, जिला मंत्री असुतोष कुमार, सबों देवी, चंद्रकांता देवी,उपेंद्र राजवंशी,सोनू कुमार,सनी पटेल, सभी मंडल अध्यक्ष, और सभी भाजपा कार्यकर्ता, उपस्थित हुए,,
बीजेपी मीडिया सह प्रभारी अमरेश कुमार,,,,