Saturday, September 21, 2024
Homeअवार्डराष्ट्रीय वेंडर दिवस में दिखा नन्हे कलाकारों का जलवा l

राष्ट्रीय वेंडर दिवस में दिखा नन्हे कलाकारों का जलवा l

राष्ट्रीय वेंडर दिवस 2024 सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजगीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन मा. सुरेंद्र राम मंत्री श्रम संसाधन विभाग, बिहार पटना, श्री चंद्र प्रकाश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष नासवीं भारत, श्री रणविजय सिंह प्रशाखा पदाधिकारी, नगर एवं आवास विभाग बिहार सरकार, भैया अजीत ब्रांड एंबेसडर नगर परिषद राजगीर एवं डॉ अमित कुमार पासवान वरिष्ठ समाजसेवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

राष्ट्रीय वेंडर दिवस में दिखा नन्हे कलाकारों का जलवा l

सांस्कृतिक कार्यक्रम का नेतृत्व एवं संचालन ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने किया l इस अवसर पर सृजन के बाल एवं युवा कलाकारों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन कर दर्शकों के हृदय में अपना स्थान बनाया l बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत गणेश वंदना कर किया वही पांच वर्षीय प्रज्ञा सिंह ने सत्यम शिवम सुंदरम पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा तो 5 से 11 वर्षीय बाल कलाकारों ने लोगों को सचेत किया जल है तो कल है वही बाल कलाकारों ने लोगों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक कियाराष्ट्रीय वेंडर दिवस में दिखा नन्हे कलाकारों का जलवा l

7 वर्षीय ऋषभ सिंह ने पढ़ लिखकर साहब बनने का संकेत दिया वही सृजन की युवा कलाकारों ने जाट जतिन के माध्यम से बिहार में विलुप्त हो रहे विधाओं को पुनर्जीवित करने करने का प्रयास किया तू कहीं राधा और प्रेम की भावनाओं को जीत के माध्यम से दर्शकों के बीच परोसा संस्कृति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नेहा सिंह और सुशांत की जोड़ी ने कथक एवं योग का अद्भुत संगम अपने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया l बाल कलाकारों में आध्या रत्नम (07)श्रेया रत्नम (06)अनोखी कुमारी (06)परी कुमारी. (07)अनुष्का शर्मा (08)जानवी कुमारी. (08)दीपाली कुमारी. (10)तेजस्विनी वर्मा (10)आरोही राज. (10)श्रेया गुप्ता. (13)परी कुमारी. (13) वही युवा कलाकारों में अनु, राजलक्ष्मी, भारती सेमी, खुशीकांत, स्तुति, दिव्या भारती, अनामिका, सोनू अंकित, पंकज , अजीत आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments