नालंदा थाना में शुक्रवार को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें नालंदा मोड़, मोहनपुर, कपटिया, सारिलचक, सुरजपुर, बड़गाँव, नीरपुर, जुआफर, भदारी, नियामतनगर, खोन्दुपुर, सब्बैत के सभी सीएसपी संचालकों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर, उचक्का सीएसपी संचालकों को टारगेट कर घटना को अंजाम दे रहा है, कई जगहों पर गोली मारकर जख्मी कर लूटपाट घटना सामने आयी है। बढ़ते अपराध को देखते हुए बैंक से कैश निकासी करने के समय को गोपनीयता रखें एवं निकासी समय सतर्क रहने की सलाह दी। साथ हीं उन्होनें कहा कि यदि ज्यादा कैश निकासी करनी हो तो पुलिस को सूचना दें। कैश ले जाने के लिए रास्ता का रूटीन नहीं बनाएं, रास्ता बदलकर जायें। यदि वाहन को कोई रोकना चाहे तो वाहन ना रोंके। उन्होंने कहा कि सीएसपी में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं और कैमरा के डीबीआर को सुरक्षित रखें। सीएसपी संचालकों ने पुलिस गाड़ी से हर सीएसपी का विजिट करने की मांग की। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिदिन तो सम्भव नहीं है पर साप्ताहिक गश्ती के दौरान अब सीएसपी सेन्टरों की भी विजिट कराया जाएगा। इस मौके पर सीएसपी संचालक राजीव रंजन कुमार, नितु सिन्हा, स्टालिन, लव मिश्रा, राकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, शाहिल कुमार, शैलेश कुमार, रॉकी रंजन, राकेश चौधरी, ज्ञानदेव कुमार, अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार, नगमा प्रवीन आदि उपस्थित थें।
थानाध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों संग की बैठक, हमेशा सर्तक रहने की दी सलाह
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -