बिहारशरीफ;- बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के मुसेपुर गाँव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वधान में बैठक हुई। इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि ताड़ी प्रकृति जूस है न की नशीला पदार्थ। ताड़ी को नशीला पदार्थ श्रेणी से हटाकर कृषि श्रेणी से जोडा जाय।
इसीलिए 13/1/ 2024 को समय 10:00 बजे पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में लाखों लाख की संख्या में पहुंच कर होने वाले स्वाभिमान रैली को सफल बनावे। आओ बिहार के पासी समाज के लोग आपने हक और अधिकार के लिए लडो और अपनी पुस्तनी धंधा को बचा लो। क्योंकि ताड़ी से 32 रोगों का निवारण होता है। तार चढ़ने वाला पासी मर जाता है,लेकिन ताड़ी पीने वाला आज तक कोई नहीं मारा है। इस अवसर पर मोहन चौधरी उमेश चौधरी अशोक चौधरी धुरी चौधरी विनय चौधरी संजय रविदास कुसुम देवी मीना देवी आदि लोगों उपस्थित थे।