तुफानगंज-रहुई, 11 जनवरी 2024 : 10 जनवरी दिन बुधवार की देरशाम रहुई प्रखंड के तुफानगंज गांव निवासी पूर्व सरपंच समाजसेवी राजेश कुमार सिंह की माता समाजसेविका कामेश्वरी देवी के श्राद्धकर्म पर बुधवार देरशाम को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उनके तैलचित्र पर स्थानीय एवं जिले के सैकड़ों गणमान्य लोग तथा अनेकों जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।मौके पर नालंदा के पूर्व एमएलसी राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू यादव ने कहा कि स्वर्गीय कामेश्वरी देवी में समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी।उनके निधन से वंचित समाज एवं सामाजिक कार्यकर्ता को काफी झटका लगा है। ये पुरे परिवार एवं समाज को आपस में जोड़कर रखती थी। उन्होंने कहा कि माता वात्सल्य प्रेम प्रकृति का अनुपम वरदान है, जो हमें माता स्वर्गीय कामेश्वरी देवी के रूप में देखने को मिला है।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने समाजसेविका स्वर्गीय कामेश्वरी देवी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. कामेश्वरी जी स्वच्छ व्यक्तित्व के धनी एवं मृदुभाषिणी महिला थी। वे एक सफल गृहिणी के साथ-साथ सामाजिक, राजनैतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रही थी। उन्होंने अपना जीवन के अंतिम घडी तक समाजसेवा में व्यतीत करती रही थी। श्रीशर्मा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने कहा- वे हमेशा दीन-दुखियों एवं जरूरतमंदों की सेवा में लगी रहती थी। यही कारण रहा कि वे तुफानगंज ग्राम में खास के साथ-साथ आम के बीच भी काफी लोकप्रिय रही।समाजसेवी कॉमरेड विजय कुमार पासवान ने कहा- स्व. कामेश्वरी जी के निधन से समाज में बड़ी रिक्तता आई है। वे मशहूर समाजसेविका एवं सोहसराय हॉल्ट के संवेदक स्व. दिनेश्वर प्रसाद की धर्मपत्नी थीं। समभाव और प्रेम से परिपूर्ण उनका जीवन समाज और सत्कर्म के लिए समर्पित रहा है। दिवंगत कामेश्वरी देवी ज्ञान, भक्ति और कर्म के समन्वय थीं। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई।मौके पर समाजसेवी प्रमोद प्रसाद यादव ने कहा कि स्वर्गीय कामेश्वरी देवी समाजसेवी एवं धर्मपरायण महिला थी। उनमें समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी।
मौके पर प्रोफेसर डॉ. अलखदेव प्रसाद, नगीना प्रसाद यादव, नन्दकिशोर प्रसाद यादव, आलोक कुमार सिंह, कमला देवी, बृजनन्दन कुमार, अर्चना कुमारी, अभिषेक कुमार, भगवान लाल यादव, सुलेखा कुमारी, नीरज कुमार, पंकज कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। श्रद्धांजलि सभा में मृत कामेश्वरी देवी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।