Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमएसयू कॉलेज के संस्थापक की 50 वीं पुण्यतिथि पर हुए कई कार्यक्रम

एसयू कॉलेज के संस्थापक की 50 वीं पुण्यतिथि पर हुए कई कार्यक्रम

हिलसा ( नालंदा ) स्थानीय एसयू कॉलेज के संस्थापक संरक्षक परमपूज्य स्व. बाबा विष्णु प्रकाश उदासीन उर्फ़ झक्खड बाबा की 50 वीं पुण्य तिथि महाविद्यालय परिसर में मनायी गयी . इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए . सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डा. गजेंद्र प्रसाद गद्कर , समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, प्रो. अरविंद कुमार, प्रकाशचंद्र चौरसिया आदि के द्वारा बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी . इस दौरान कॉलेज के शिक्षकों, विद्यार्थियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया .

एसयू कॉलेज के संस्थापक की 50 वीं पुण्यतिथि पर हुए कई कार्यक्रम

मौक़े पर प्राचार्य डा. गजेंद्र ने कहा कि बाबा ने कॉलेज की स्थापना करके शिक्षा जगत में जो क्रांति लाई है अपने आप में अनूठा उदाहरण है. इन्हीकी पुण्यतिथि पर गरीब बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक आदि का वितरण कर उनके मूल उद्देश्य को पटल पर लाने का कार्य किया . उन्होंने कहा क़ि बाबा का सपना था कि समाज के वंचित वर्ग के लोग जब तक शिक्षित नहीं होंगे तब वो अपने अधिकार को नहीं समझेंगे ना ही उनका असली विकास होगा .एसयू कॉलेज के संस्थापक की 50 वीं पुण्यतिथि पर हुए कई कार्यक्रम

पाठ्य पुस्तक वितरित करते हुए बच्चों को शिक्षा के मूल उद्देश्य से परिचित कराया तथा हमेशा स्कूल , कॉलेज जाने की बात कही . डा. आशुतोष कुमार मानव ने बाबा के द्वारा शिक्षा के साथ साथ समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्योंपर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा छोड़े गए कार्यों को पूरा करने के लिए सबको आगे आने का अनुरोध किया . पुण्य तिथि पर भजन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस दौरान सूर्यमंदिर परिसर, योगीपुर रोड, बस स्टैंड, पटेल नगर होते हुए मई ग्राम गोविंद टोला तक बाबा की प्रतिमा के साथ पदयात्रा व झांकी निकाली गयी. वहाँ पहुँचकर गरीब बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया . इस दौरान प्राचार्य डा. गजेंद्र ने सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में अरुण प्रसाद, डा. राजीव नयन सिंह,आलोक कुमार, विकास कुमार, रिशु पटेल, आशीष , रजनीश, मधुसूदन कुमार, सुजीत कुमार, जैनेंद्र कुमार, मुनिल कुमार, राम प्रवेश, सुरेश पांडेय, धनंजय राणा समेत दर्जनों लोग शामिल हुए .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments