Monday, December 23, 2024
Homeबैंकदक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहारशरीफ में 9 दिसंबर को लोक अदालत

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहारशरीफ में 9 दिसंबर को लोक अदालत

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहारशरीफ के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैंक के बकायादार ऋणियों के लिए 9 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जो ज़िले के कोर्ट परिसर बिहार शरीफ और हिलसा में तय है ।यह एक सुनहरा अवसर है। इस लोक अदालत में बकायादार ऋणियों को ब्याज और जुर्माना में छूट मिलेगी।

अमरनाथ चौधरी ने बताया कि बैंक घर-घर दस्तक अभियान के तहत बकायादार ऋणियों को लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इस अभियान के तहत ऋणियों को वित्तीय साक्षरता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

अमरनाथ चौधरी ने कहा कि बैंक के अच्छे ग्राहकों को आगे के लिए भी लोन दिया जाएगा। यदि कोई ऋणी बिना समझौता किए खाता बंद कर देता है, तो उसे भी फ्रेश लोन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बैंक के ब्याज दर पूरे बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम हैं। इसलिए बकायादार ऋणियों को लोक अदालत में उपस्थित होकर अपना बकाया चुकाना चाहिए।

अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जिन ऋणियों ने बकाया नहीं चुकाया है, उनके खिलाफ मजबूर होकर केस किया गया है। नवंबर में बैंक ने 150 ऋणियों के खिलाफ पीडीआर केस किया है। PDR अधिकारी रविकांत ने बताया कि इन ऋणियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments