बिहारशरीफ़, 26 नवंबर 2023: बिहारशरीफ़ के अस्पताल चौराहे पर युवा राजद के द्वारा केंद्र सरकार से सम्पूर्ण भारत में जातिगत जनगणना, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के खिलाफ ग्राम चौपाल और एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरने में बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस मौके पर नालंदा जिला युवा राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने झूठे वादों से देश की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के चुनाव में मोदी सरकार ने देशवासियों को सिर्फ़ जुमला देने का काम किया। 2024 में देश की जनता भाजपा को कुर्सी से हटाने का काम करेगी।
यादव ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो पूरे देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। जातिगत जनगणना कराने से देश में सामाजिक न्याय और समानता कायम होगी। जाति आधारित गणना कराकर गरीबों और शोषितों को अधिकार देने का काम बिहार सरकार ने किया है।
यादव ने कहा कि देश का पहला बिहार ऐसा राज्य है जहाँ महागठबंधन की सरकार ने एक बार में एक लाख सतर हजार शिक्षकों की वैकेंसी निकाली है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने वादा किया था कि जब हम सरकार में आएंगे तो 10 लाख नौकरी देने का काम करेंगे। तेजस्वी यादव ने अपने वचन पर अडिग हैं और उस वादे को पूरा कर रहे हैं।
वहीं नालंदा राजद जिलाध्यक्ष अशोक हिमांशु ने कहा कि संविधान दिवस के मौक़े पर ग्राम चौपाल के माध्यम से यह संदेश देने का काम किया जा रहा है कि चुनाव में प्रधानमंत्री ने जो लोगों से वादा किया वह जुमलेबाजी था। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से जाति आधारित जनगणना हुई, उसी तरह से पूरे भारत में जातिगत जनगणना होनी चाहिए।