नालंदा जिले में दबंगों के हौसले बुलंद है लगातार छोटी सी विवाद को लेकर गोलीबारी और मारपीट करना दबंगों के लिए मामूली बात हो गई है।ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र इलाके के पतुआना गांव की है जहां जमीनी विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगो के साथ दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
घटना के संबंध में जख्मी ने बताया की अपने ही गोतिया धीरज यादव नीरज यादव राइट यादव से जमीन का विवाद चल रहा था हालांकि जमीन के विवाद को लेकर फैसला देते हुए स्थानीय प्रशासन ने अनुज यादव के पक्ष में दिया। फैसला आने के बाद अनुज यादव अपने पति-पत्नी और दो बच्चियों के साथ खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान आधे दर्जन की संख्या में दबंगों ने लाठी डंडे और कुदाल से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान दबंगों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग भी की। जिसमे पूरा परिवार बाल बाल बच गया। फिलहाल सभी का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।