मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूर्ण शराबबंदी के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीकर महिलाओं को प्रताड़ित करने का सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के अस्थावां गांव की है। जहां नशेड़ी पति के द्वारा अक्सर शराब के नशे में अपने ही पत्नी खुशबू कुमारी को प्रताड़ित किया करता था। देर रात भी शराब के नशे में धुत शराबी पति सुरेश चौधरी ने अपने ही पत्नी खुशबू कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया।
हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार भी हो गया।मृतका के परिजनों का आरोप है की सुरेश चौधरी ने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या जहरीली दवा खिलाकर शराब के नशे में कर दिया था। जिसके बाद उसने दूसरी शादी खुशबू कुमारी से की थी। खुशबू कुमारी से दूसरी शादी करने के बाद भी पति सुरेश चौधरी का शराब के नशे में धुत होकर प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और आरोपी पति गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।