बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन, नालंदा के द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ व्रती माताओ एवं बहनों के लिए दाल कद्दू के दिन पुलपर मंदिर एवं महिला कॉलेज के पास 1000+500 कद्दू का वितरण,
छठ के दिन प्रसाद का 1001 थैला जिसमे नारियल, साँचा, पूजा सामग्री का पैकेट वितरण तथा पारण के दिन छठ व्रतिय माताओ एवं बहनों के लिए बाबा मणिराम अखाड़ा छठ घाट पे चाय, छोला, नमकीन एवं शुद्ध पेय जल के वितरण का कार्यक्रम BPA, नालंदा के द्वारा किया जाएगा ।
अध्यक्ष – अभ्युदय कुमार सिन्हा
सचिव – मनोज कुमार बेदी
कोषाध्यक्ष :- संजय कुमार चौधरी
उप सचिव – सुनील कुमार
उपाध्यक्ष – जितेंद्र कुमार गोरु
उप कोषाध्यक्ष- विक्रम कुमार
सदस्य – हिरदय कुमार, चंदन कुमार, रणवीर आर्यन, मधु कुमार, चुन्नू कुमार, रणधीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार,पीयूष कुमार, सुन्नी कुमार,इत्यादि शामिल हुए