बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के पचासा चौक पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वाधान में एक आम सभा की गई। इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी और यूपीसीएल एवं सामाजिक कार्यकर्ता जाहिद अंसारी ये तीनों ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉक्टर मनमोहन सिंह तक जिसमें अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल में भारत की विदेश नीति फिलिस्तीन के पक्ष में ही रही है, लेकिन विगत अक्टूबर से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जो नियति उत्पन्न हुई है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रति समर्थन व्यक्त कर भारत की युद्ध विरोधी, विदेश नीति को मिट्टी में मिलाकर वैश्विक तौर पर भारत को शर्मसार किया है।
हमास तो बहाना है, इजराइल का पूरा मनसा फिलिस्तीन पर कब्जा करने का है। इजराइल द्वारा अस्पताल एवं रियासी इलाकों (घनी आबादी) पर हमला कर नरसंहार कर रहा है यह कहीं से युद्ध नीति नहीं है या सीधे तौर पर मानवाधिकार का उल्लंघन है दुनिया के जितने भी छोटे-छोटे देश हैं, उसको आपस में मतभेद पैदा कर लड़ने का काम अमेरिका कर रहा है, आज के समय में अपना दादागिरी कायम रखना चाहता है, यह कहीं से उचित नहीं है। अमेरिका इजराइल फिलिस्तीन की लड़ाई में दखल देना बंद करें।इजराइल फिलिस्तीन पर हमला करना बंद करें। भारत के प्रधानमंत्री इसराइल को समर्थन करना बंद करें। दुनिया के न्याय पसंद देशों से आग्रह है कि ये दोनों की लड़ाई को आपसी बैठक कर समस्या को समाधान करें। युद्ध से किसी का समस्या का निदान नहीं हो सका है। शांति ही एक विकल्प का रास्ता है। ये युद्ध कहीं तीसरा विश्व युद्ध का रूप न ले। भारत बुद्ध की धरती है, भारत शांति चाहता है। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद जौहर यादव उमेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।