नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ में नालंदा कॉलेज के नितीश यादव , अमन महतो , मिंटू कुमार , प्रिंस कुमार , अमन कुमार , सोमनाथ कुमार , दीपक कुमार , गौरव कुमार , आयुष कुमार , आशीष कुमार , अर्थ राज , शिवम कुमार , हिमांशु कुमार , मिंटू महतो ,सौरव यादव , मंटू कुमार , आयुष महतो , मनीष कुमार सहित कई छात्रों ने छात्र जदयू के कॉलेज अध्यक्ष राजा यश के नेतृत्व में छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जी के द्वारा छात्र जदयू का सदस्यता लिया।
इस अवसर पर राजेश कुमार ने छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा के सभी नये साथियों का स्वागत माला पहनाकर किया और सभी को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जितने भी महत्वकांक्षी योजना छात्र-छात्राओं के लिए चलाये जा रहें हैं उन सभी योजनाओं को छात्र – छात्राओं के बीच पहुॅंचाने का कार्य करें और हम सभी मिलकर छात्र हित में कार्य करें और अपने नेता माननीय श्री नीतीश कुमार जी और जदयू पार्टी को मजबूत करें। राजेश कुमार ने कहा मेरे अध्यक्ष बनने के बाद निरंतर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा के छात्र छात्र जदयू से जुड़ रहे और मुझे पूर्ण विश्वास हैं की सभी के सहयोग से संगठन बहुत धारदार एवं मजबूत होगा।
इस अवसर पर राजेश कुमार ने बताया कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी हमेशा हम सब छात्र कार्यकर्ताओं के मदद के लिए तत्पर रहते हैं और हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं और जदयू पार्टी को मजबूत करने के लिए निरंतर हमें सलाह देते रहते हैं। राजेश कुमार ने कहा कि उमेश सिंह कुशवाहा हमारे आदर्श हैं और हमें इनसे कुछ सीख कर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। सभी सम्मानित नये साथियों ने जदयू जिंदाबाद , नीतीश कुमार जिंदाबाद , ललन सिंह जिंदाबाद , उमेश कुशवाहा जिंदाबाद और आनन्द मोहन जिंदाबाद के नारा से कॉलेज को छात्र जदयू मय कर दिया। अंत में राजेश कुमार छात्र जदयू नालंदा कॉलेज अध्यक्ष राजा यश और सभी नये सम्मानित साथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा के महासचिव:- दीपक कुमार , रौशन कुमार उर्फ सोनू आदि लोग मौजूद रहें।