Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमकिचनी गांव से अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन भैंस किया चोरी

किचनी गांव से अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन भैंस किया चोरी

आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है उसके बावजूद भी चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के किचनी गांव से शुक्रवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर के समीप बंधे हुए अलग-अलग जगह से कुल तीन भैंस को चोरी कर बड़ी ही आसानी से फरार हो गया।

पीड़ित व्यक्ति विजय पासवान ने बताया कि हर रोज की तरह शुक्रवार की मध्य रात्रि को पूरा परिवार घर में सो रहे थे। उसी दरमियान योगेंद्र यादव, अनिल पासवान, विजय पासवान के भैंस बाहर घर के समीप अलग-अलग जगह पर तीन भैंस बंधे हुए थे जिसे अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी कर बड़ी ही आसानी से फरार हो गया। तीन भैंस में दो भैंस दुधारू हैं। जिसका कीमत लाखों रुपए बताई जा रहा है।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि एक भैंस कुछ ही दिन पहले बच्चा दिया था। एक ही गांव में एक साथ तीन भैंस चोरी हो गई और आसपास ग्रामीण के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक भी नहीं लगी। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने आज सुबह से भैंस तलास करने में जुट गए थे लेकिन अभी तक भैंस का कोई सुराग नहीं मिला।उसके बाद हरनौत थाने में आज आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि भैंस पालकर दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे। उन्होंने बताया कि भैंस चोरी हो जाने से पूरा परिवार सदमे में पड़ा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments