रहूई। इन दिनों रहूई प्रखंड में जंगली जानवर का आतंक लगातार जारी है। इसके पूर्व जंगली जानवरों के द्वारा हवनपुरा पंचायत मई फरीदा पंचायत और सोसंदी पंचायत में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों और दर्जनों मवेशियों को अपना निशाना बना चुकी है। ताजा मामला अंबा पंचायत की है जहां सामाबाद अंबा पैंदापुर गांव में जंगली जानवरों ने आधे दर्जन और ग्रामीणों को अपना निशाना बनाया।
जंगली जानवरों के हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि चार को मामूली जख्म हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही समाज से भी जीवेश यादव के द्वारा पहल करते हुए ग्रामीणों की फरियाद को सुना। इसके बाद वन विभाग एवं स्थानीय भागनबीघा ओपी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। तत्काल वन विभाग की टीम के द्वारा अंबा सामाबाद पैंदापुर गांव पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुना वन विभाग के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों जंगली जानवरों के आतंक से जल्दी मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया इस घटना के बाद अंबा पंचायत के ग्रामीण काफी खौफ ज्यादा है।