लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर नालंदा कॉलेज में एनएसएस एवं राजनीति विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत कई कार्यकमों का आयोजन किया। कक्षाओं में जागरूकता संबंधी व्याख्यायान, एकता दौड़ एवं एकता शपथ में कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
एनएसएस एवं राजनीति विज्ञान के छात्रों ने सभी कक्षाओं में जाकर सरदार पटेल के जीवन दर्शन एवं उनके चिंतन के बारे में लोगों को बताया तो वहीं बाद में प्राचार्य सहित शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का एकीकृत भारत को बनाने में अप्रतिम योगदान रहा है इसलिए हम सभी इस देश की एकता एवं अखंडता बनाये रखने के लिये पूरे मनोयोग से काम करें। उन्होंने कहा कि भले ही भाषाएं, राज्य और परंपराएं पृथक हों, लेकिन देश का हर व्यक्ति एकता के मजबूत सूत्र में बंधा हुआ है। कार्यक्रम पदाधिकारी एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ बिनीत लाल ने कहा कि देश निरंतर उन्नति करते हुए गुलामी की मानसिकता को त्यागने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और आज विकसित होते भारत को एक करने में सरदार पटेल ने अथक प्रयास किया था। डॉ लाल ने कहा कि भारत को सशक्त एवं सुदृढ़ करना है तो आंतरिक एवं बाह्यँ सुरक्षा की चुनौतियों के प्रति गंभीरता से काम करना होगा जिसमें हम युवाओं की जिम्मेवारी अधिक है जिससे देश की एकता पर हो रहे हमलों के प्रति सभी को सतर्क किया जा सके।
राजनीति विज्ञान के शिक्षक डॉ श्रवण कुमार ने इस मौक़े पर कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस देश को एकजुट करने के लिए पटेल और अन्य के द्वारा किए गए संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है एवं एकजुटता की पुष्टि करता है। एकता दौड़ एवं एकता शपथ में शिक्षक डॉ जगमोहन कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ इकबाल ने एवं वॉलंटियर्स में चंद्रमणि, रोहित, प्रिंस, पीयूष, सनोज, अंजलि, अंकित, पवन, स्नेहा आदि ने भी हिस्सा लिया।