रहुई प्रखंड क्षेत्र इलाके के सुपासंग पंचायत के चंदौर और इमली बिहार गांव के महिला श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा चंदौर गांव में स्थित देवी मंदिर परिसर से निकली गई। आयोजन करता व कार्यकर्ता डॉक्टर जगदीश प्रसाद,लोहा सिंह ने बताया कि इमली बीघा और चंदौर गांव के ग्रामीणों के सहयोग से चंदौर गांव में स्थित देवी मंदिर परिसर में बुधवार से 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। अखंड कीर्तन के एक दिन पूर्व दोनों गांव के महिला श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाला गया। यह कलश शोभा यात्रा देवी मंदिर परिसर से पूरे गांव भरमन करते हुए धमौली बाजार के रास्ते एनएच 20 पर स्थित ब्रह्मस्थान मंदिर परिसर पहुंचे। जहां बख्तियारपुर से लाए हुए गंगा जल को कलश में भरकर भक्ति गीतों पर नाचते झूमते हुए पुनः देवी मंदिर परिसर पहुंचकर कलश को स्थापित किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह धार्मिक अनुष्ठान से गांव समाज में आपसी प्रेम बढ़ता है। कलश शोभा यात्रा में गांव की महिलाएं एवं युवतियों शामिल हुए।जो सिर पर कलश रखकर भक्ति भाव से भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। मंदिर में कलश स्थापित करने के बाद महिला श्रद्धालु को शरबत पिलाया गया उसके बाद फल दिया गया। पंडित शास्त्री जी ने बताया कि कार्तिक माह में अखंड कीर्तन व पूजा अर्चना करने से गांव की सुख समृद्धि एवं आपसी भाईचारा बना हुआ रहता है। अखंड एक कीर्तन को लेकर देवी मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। इस मौके पर बुंदेला पासवान, यदुनंदन पासवान, डॉ जगदीश प्रसाद, अविनाश महतो, निंतुजय वर्मा, अशोक यादव, बलराम, अमित, सुनील, शुशुपाल, पुचय कुमार के अलावे समस्त ग्रामीण का भरपूर सहयोग है।
201 महिला श्रद्धालुओं द्वारा निकल गई कलश शोभा यात्रा।
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -