पटना जिले के खुसरूपुर में दलित महिला को पेशाब पिलाने के विरोध में लोजपा रामविलास कार्यकर्ताओं के द्वारा हिलसा शहर के रामबाबू उच्च विद्यालय से आक्रोश मार्च निकाला गया है, कार्यक्रम का नेतृत्व अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने किया। ईस्टर रन संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव रामकेश्वर प्रसाद और पप्पू ने कहा कि बिहार में अपराधी घटनाएं लगातार बढ़ते ही जा रहा है जिसका जीता जाता उदाहरण अंतर्जातीय जिला पटना के खुसरूपुर प्रखंड का है जहां एक महादलित परिवार के महिला को निर्वस्त्र कल सड़कों पर न सिर्फ घुमाया गया बल्कि उसे पेशाब भी पिलाया गया,
इस घटना को लेकर हिलसा अनुमंडल मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकाला गया है जो की शहर के रामबाबू उच्च विद्यालय से निकलकर काली स्थान,डकबंगला,बरूण तल, स्टेशन रोड,सिनेमा मोड़, बिहारी रोड, बाबा अभय नाथ धाम मंदिर के पास से होते हुए शहर के योगीपुर मोड तक पहुंचा।
इस दौरान लोक पर रामविलास के नेता नंदलाल पासवान ने कहा कि इस घटना को देखने तक महागठबंधन की कोई भी नेता नहीं गए जबकि इसकी जानकारी मिलते ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पीड़ित परिवार से मुलाकात कर श्वसन दिया कि दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द सजा दी जाएगी।
इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है, शहर के सिनेमा मोड पर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया गया है,इस मौके पर प्रदेश महासचिव रामविलाफ, पूर्व महासचिव अखिलेश पासवान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बनर्जी पासवान, करायपरसुराय प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद, थरथरी प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र पासवान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान, करायपरसुराय प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ रविदास, शिवनंदन पासवान,बाले पासवान, रामफल पासवान, अनिल रविदास, बुद्धू पासवान, दीनानाथ रविदास, अनिल रविदास, निखिल रविदास, अखिलेश मांझी, संतु पासवान,जिलानी पासवान, उमा पासवान समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे