रंजीत कुमार संवाददाता -बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित सुभाष पार्क को नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल एवं मेयर वीना कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया ज्ञात हो पिछले वर्ष लौकडाउन के दौरान इस पार्क को बंद कर दिया गया था आज स्मार्ट सिटी तहत सुभाष पार्क का सौंदर्यीकरण के बाद पुनः सुभाष पार्क का उद्घाटन किया गया इस पार्क में आनंद झूला वाटर फाउंडेशन विभिन्न प्रकार के झूले के अलावे पहली बार यूपीडीएम फ्लोरिंग कराया गया
इस मौके पर नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 4 पार्क होगा बंदोबस्ती किया गया जिसमें सुभाष पार्क को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट लुक दिया गया है इस पार्क में बच्चे के झूले का निर्माण कराया गया यूपीडीएम फ्लोरिंग कराया गया है जिससे अगर बच्चे गिर जाएंगे तो इस फ्लोरिंग पर चोट नहीं लगेगी वही संवेदक वीरू चंद्रवंशी ने बताया कि सुभाष पार्क को आज जिले वासियों के लिए खोल दिया गया है
नालंदा जिले वासियों से अपील है कि अपने पूरे परिवार के साथ पार्क में आनंद उठाने के लिए जरूर आएं वही संवेदक विकास कुमार ने बताया कि पार्क का सबसे आकर्षक बच्चों का झूला आनंद झूला पुराने ही है अगर स्मार्ट सिटी के तहत इस पार्क को निर्माण किया जा रहा है तो नगर आयुक्त से अपील की है कि इस झूले को भी स्मार्ट झूला में तब्दील किया जाए ताकि यहां के बच्चों को महानगरों के तर्ज पर यहां भी झूले का आनंद उठा सकें इस मौके पर वार्ड पार्षद दिलीप कुमार वार्ड पार्षद रोहित कुमार वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार वार्ड पार्षद राज मेहरा मुकेश कुमार भोला वर्मा संजय कुमार उर्फ पहलवान सुरेंद्र महतो आदि लोग उपस्थित