राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2023 के अंतर्गत बुधवार को फिलाटेली दिवस के रूप में नालंदा मण्डल के द्वारा प्रधान डाकघर, बिहारशरीफ़ में एक फिलाटेली क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है l इस फिलाटेली क्विज प्रतियोगिता में छः विधालयों नें भाग लिया, जिसमे RPS स्कूल – सोहनकुआं (नालंदा), सादरआलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल – मोहनपुर-ग्रुप-A, सादरआलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, मोहनपुर-ग्रुप-B, सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल – महमदपुर (आस्थावा), राजकीय कन्या मध्य विधालय – कर्मरूदीगंज (बिहारशरीफ़), unified इंटरनेशनल स्कूल – मोगलकुआ (रहुई रोड ) I इस फिलाटेली क्विज़ प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप से पाँच-पाँच प्रतिभागी सम्मिलित थे
जिसमे प्रथम स्थान unified इंटरनेशनल स्कूल – मोगलकुआ (रहुई रोड ), द्वितीय स्थान सदरआलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल – मोहनपुर-ग्रुप-B, तृतीय स्थान राजकीय कन्या मध्य विधालय – कर्मरूदीगंज (बिहारशरीफ़) को डाक अधीक्षक श्री महेश राज के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है I इस अवसर पर श्री राज ने बताया कि डाक विभाग 09-13 अक्टूवर तक अपनी सेवायो को प्रत्येक दिन विशेष रूप में मना रहा है I कल दिनांक 12.10.2023 को मेल्स एवं पार्सल दिवस के रूप मनाया जाएगा I इस मौके पर डाक निरीक्षक शिवम शंकर एवं विवेक कुमार, मंडलीय सहायक राजीव कुमार, निरंजन कुमार, मुन्नू कुमार, दीपक कुमार, रवि रौशन सहित सभी डाककर्मी मौजूद थे I