आरडीएच हाई स्कूल राजगीर के अंग्रेजी विषय के शिक्षक उत्तम कुमार के निधन पर नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार नालंदा इकाई ने गहरी वेदना प्रकट करते हुए स्थानीय संघ कार्यालय सर्वोदय नगर साठोपुर बिहारशरीफ में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन किया तथा जिला कार्यकारिणी कमेटी सदस्य एवं शिक्षक सदस्यों दो मिनट मौन रहकर शोक संवेदना प्रकट की मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक उत्तम कुमार का आकस्मिक निधन से जिले के सभी स्तर के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मर्माहत है | क्योंकि वे मिलनसार व हंसमुख प्रवृत्ति के एक कर्मठ और सुयोग्य शिक्षक थे और वे सबके बीच के शिक्षक थे उनकी क्षति की भरपाई संभव नहीं भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिजनों को इस कठोर दर्द व दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। मौके पर जिला सचिव राणा रणजीत कुमार ने कहा कि उतम कुमार जी आज के तीन दिन पहले हमारे साथ बीपार्ड की ट्रेनिंग पटना में ले रहे थे उसके बाद ही इस तरह का मन को विचलित करने वाली खबर सुनने को मिली है जिससे मैं काफी मर्माहत व दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। शोक सभा में संघ के जिला उपाध्यक्षा संध्या कुमारी,उषा कुमारी, कविता कुमारी, स्वामी विद्यानंद,राजकुमार, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, सिकंदर कुमार,सलेहा प्रवीण, साधना कुमारी आदि समेत दर्जनों लोगों शोक संवेदना प्रकट की।