नालंदा स्थित एक होटल के एक सभागार में राधास्वामी संगठन का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर राधास्वामी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा को नालंदा जिला के प्रभारी सूरज सेठ बालयोगी जी ने स्वागत किया , उपाध्यक्ष का स्वागत भावी प्रत्याशी लोक सभा के कविंद्र कुमार ने किया । मिलन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि रामास्वामी संगठन 11 योजनाओ के माध्यम से जनसेवा का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि राधा स्वामी भारत के लगभग 18 राज्य में कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से कम कर रही है जो समाज सेवा से लेकर हर तरह की योजनाओं का समाज में बहुत सारा लाभ दिया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि इसी क्रम में अपने कार्यक्रम को बढ़ाते हुए गांव व गांव पंचायत पंचायत अपने प्रचार व प्रसार कर रही है ताकि राधा स्वामी के योजनाओं को लाभ हर एक घर तक पहुंच सके।
संगठन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ में कन्यादान योजना, ऋण माफी , आवास , वाहन , किसान सम्मान , नचिकेता छात्रवृत्ति, सदस्य सम्मान, अक्षय धन, अनाज बैंक योजना जैसे 11 योजना चलाकर जन सेवा का कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन कुन्दन सिंह ने करते हुए कहा कि संगठन द्वारा चलाए गये कल्याणकारी योजनाओ को जिला के प्रभारी सूरज सेठ बालयोगी समेत कार्यकर्ता प्रचार प्रसार कर एवं जन जन तक पहुंचने में लगे हुए हैं ताकि राधा स्वामी संगठन के माध्यम से लोगों को फायदा भी मिल सके, इस मौके पर दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार , मीडिया सीईओ मुकुल सिंह, पूर्व विधायक रामस्वरूप यादव, अजीत कुमार , वाहन योजना प्रभारी दीपक कुमार, चंडी प्रखंड कोऑर्डिनेटर संजय कुमार , शशि कुमार रंजन, शिक्षक पीयूष भारती समेत सैकङो लोग मौजूद थे ।