बिहार राज्य के 25 जिलों के यात्रा पर देश के कई राज्यो से आये साईकिल यात्रीयो के शानदार स्वागत के लिये नालंदा के कई संगठनों ने शनिवार को बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित सिटी गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें, सृजन नालन्दा, मगध समाज कल्याण प्रतिष्ठान, रघुनन्दन सेवा सदन चोरसुआ, स्नातक अधिकार मंच, दलित ग्रामीण विकास समिति, सृष्टि युवा सेवा संस्थान महलपर, मानव सेवा केंद्र लोहड़ी, ग्राम नियोजन केंद्र बस्ती, हरनौत मगध फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, आशीर्वाद सेवा संस्थान, आदर्श विद्या भारती, सोगरा बक्फ स्टेट उपेक्षित कल्याण समिति सहित कई सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। भाईजी मधुर गीतों तथा निश्छल प्रेम से असंख्य लोगों के हृदय में वास करने वाले डॉ. एस एन सुब्बाराब जिन्हें दुनिया भाई जी के नाम से जानती है, का जीवन बिनोवा, जेपी व् गांधी विचार के प्रचार -प्रसार, राष्ट्रप्रेम, सद्भावना एवं शांति के लिए समर्पित था। सात दशक से भी ज्यादा समय तक सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले भाई जी अपने जमाने के एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो जीवन पर्यंत युवाओं के प्रेरणा के स्रोत रहे। उन्हें राष्ट्र निर्माण, रचनात्मक कार्य एवं सामाजिक सरोकार से जोड़ते रहे। चाहे वह गोधरा , भागलपुर का दंगा हो या उत्तराखंड का भूकंप, कंधमाल की हिंसा हो अथवा मुंबई का आतंकी हमला सब जगह भाई जी अपने युवा टोली के साथ शांति, मैत्री एवं सद्भावना का संदेश लेकर हाजिर रहे। भाई जी की द्वितीय पुण्य स्मृति में भितिहरवा आश्रम से गांधी जयंती के मौके पर भाई जी संदेश यात्रा प्रारंभ होगी जो राज्य के 25 जिलों का भ्रमण कर भाई जी के प्रमुख विचारो और सद्भावना का पैगाम देगे ।भाई जी संदेश यात्रा बैठक में आए प्रतिभागियों के स्वागत लोकगायक भैया अजित अध्यक्षता स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने आम लोगो से यात्रा को सफल बनाने व अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का आवाहन किया।वही बारी-बारी से उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। बताते चले कि यह यात्रा 17 अक्टूबर को सरमेरा बरबीघा, अस्थावा होते हुए बिहार शरीफ पहुंचेगी। उसके बाद 18 अक्टूबर को नालंदा और राजगीर में यात्री दल पहुंचेंगे। यात्री दल में 50 लोग शामिल रहेंगे । भाई जी संदेश यात्रा के वाहक युवा साथियों का नालंदा वासी दिल खोलकर स्वागत करेगे । बैठक में लोकगायक भैया अजित, रोहित कुमार, प्रेमचन्द भर्ती, कुमुद रंजन , पुरुषोत्तम पांडेय, चन्द्र उदय कुमार, मुखतारुल हक , विनोद कुमार, श्याम किशोर भारती, महेश प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, बलराम दास, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने यात्रा के सफलता हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक रोहित कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने भाई जी के नारे लगाए और राष्ट्रीय एकता , अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -