बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा विगत दिनों 12वीं परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया गया जिसमें साइंस सकाय मे पूरे बिहार में नालंदा की छात्राओं ने बाजी मारी साइंस सकाय 471 अंक प्राप्त कर सोनाली कुमारी स्टेट टॉपर रही एवं 470 अंक प्राप्त कर नवीन कुमार सेकंड व 466 अंक प्राप्त कर फोर्थ स्थान पर रही प्रियांशु राज एवं आर्ट में 458 अंक प्राप्त कर श्वेता रानी फोर्थ स्थान प्राप्त किया जिसके बाद नालंदा जिले के तमाम लोगों ने छात्र-छात्राओं के घरों पर बधाई देने के लिए ताता लगा रहा ज्ञात हो कि स्टेट टॉपर रही सोनाली कुमारी अपनी प्रारंभिक शिक्षा मगध डीएवी मध्य विद्यालय मथुरिया मोहल्ला मैं हासिल की एवं माध्यमिक शिक्षा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीन गंज से प्राप्त किया 10th or 12th के लिए परमेश्वरी देवी उच्च विद्यालय मैं शिक्षा ग्रहण कर रही है एक ओर जहां प्राइवेट विद्यालयों की ओर छात्रों एवं अभिभावकों का झुकाव हमेशा रहता है
परंतु सोनाली कुमारी के माता पिता के कम आय के कारण उन्हें सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर आज स्टेट टॉपर बन अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया ज्ञात हो कि सोनाली कुमारी के पिता ठेले पर फेरी कर अपने परिवार का जीव का चला रहे हैं जिसमें उनकी पत्नी का भी सहयोग रहा है सोनाली की माता सत्तू एवं बेसन का पैकेट बनाकर दुकानों में सप्लाई कर अपने बच्चों की पढ़ाई में मदद करती है गरीबी परिवार में जन्मी सोनाली ने कम संसाधनों में भी बेहतर शिक्षा हासिल कर लोगों के लिए मिसाल बनी एवं गल्ला व्यवसाई अशोक प्रसाद की पुत्री प्रियंका राज पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त कर अपना एवं परिवार का नाम रोशन किया प्रियांशु राज का बेसिक शिक्षा ओरिएंटल स्कूल से किया एवं माध्यमिक नूरसराय स्कूल एवं नूरसराय कॉलेज से शिक्षा प्राप्त किया उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से एजुकेशन टावर एवं द्रोणाचार्य कोचिंग संस्थान के द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर एजुकेशन टावर के ने कहा कि उत्तीर्ण हुए
सभी छात्र छात्राओं को संस्थान आर्थिक मदद के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में हर समय हर संभव मदद के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि से उत्तीर्ण छात्र की नहीं बल्कि उनके भाई बहनों को भी निशुल्क शिक्षा संस्थान के द्वारा दिया जाएगा आज इन छात्रों को मोमेंटो नोटबुक पेन चॉकलेट देकर छात्रों को सम्मानित किया गया वही द्रोणाचार्य कोचिंग संस्थान के द्वारा छात्रों का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया