ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं पंजाब नेशनल बैंक शताब्दी ग्राम विकास न्यास नई दिल्ली भारत सरकार के सहयोग से बेरोजगार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर अपने पैर पर खड़ा करने के लिए बहुत सारे क्षेत्र में ट्रेनिंग दे रही है इसी क्रम में नालंदा जिले में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा आर सिटी के द्वारा कई तरह के ट्रेनिंग करवाई जाती है जैसे में ब्यूटी पार्लर सिलाई मुर्गी पालनपुर और ढेर सारी ट्रेनिंग कराई जाती हैं
इस ट्रेनिंग में महिला बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं सभी महिला का कहना है यहां से ट्रेनिंग करके सर्टिफिकेट लेकर खुद से बिजनेस करना चाहते हैं आज नालंदा जिला के नूरसराय आर सिटी में उच्च पदाधिकारी श्री एस,ई, नटराज निर्देशक एन,ए, सी ,इ,आर के द्वारा निरीक्षण किया गया और निर्देशक को बुके देकर सोल देकर पीएनबी हेड सर्कल सम्मानित किया और सभी बच्चियों बढ़ चढ़कर भाग लिए नूरसराय आर सिटी के हेड राजीव वर्मा और साथी साथ रेणु कुमारी अंजुला कुमारी सानिया शर्मा सूरज कुमार पप्पू कुमार सभी लोग मौजूद थे