Saturday, December 21, 2024
Homeअभियानमेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 11 पूर्व सैनिकों ने अपने...

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 11 पूर्व सैनिकों ने अपने घरों से माटी दिया

शहीदों के सम्मान में बन रहे अमृत वाटिका के लिए मोहनपुर के 11 पूर्व सैनिकों ने अपने घरों से माटी दिया l मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र नालंदा एवं सृजन युवा क्लब के द्वारा अमृत कलश अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा के मोहनपुर ग्राम में पूर्व सैनिकों के घर से,ऐतिहासिक स्थल एवं मोहनपुर मोड पर स्थित इंदिरा गांधी मूर्ति के स्थल से माटी को लेकर अमृत कलश में डालकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नालंदा विद्यापीठ से नालंदा खंडहर तक घुमाया गया इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक वीरेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व वायु सैनिक फ्लाइट सार्जेंट पी महेश कुमार, पूर्व सैनिक हवलदार विनोद कुमार, पूर्व सैनिक प्रवीण कुमार, नायक सत्येंद्र कुमार, पूर्व सैनिक नंदकिशोर प्रसाद, पूर्व सैनिक लक्ष्मी नारायण प्रसाद, पूर्व सैनिक कृष्ण प्रसाद, नायक सूबेदार उमेश प्रसाद, नायक सरजू प्रसाद आदि ने अपने हाथों से भारत के पवित्र भूमि नालंदा से अपने घर की माटी को अमृत कलश में डाला!

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 11 पूर्व सैनिकों ने अपने घरों से माटी दिया  मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 11 पूर्व सैनिकों ने अपने घरों से माटी दिया

इस कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड समन्वयक विकास कुमार ने दिया l इन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दो फेजो में किया गया है प्रथम फेज मे सैनिकों के सम्मान में वृक्षारोपण किया तथा द्वितीय फेज में हर घर से, मिट्टी संग्रह कर देशहित एवं सैनिकों के सम्मान में किया जा रहा है l वही कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पंचायत नालंदा, पावापुरी, सिलाव एवं राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने किया l भैया अजीत ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों,पूर्व सैनिक, देश के जवानों एवं अर्ध सैनिक बल के सम्मान में कार्यक्रम चलाया जा रहा है

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 11 पूर्व सैनिकों ने अपने घरों से माटी दिया

ऐतिहासिक धरोहर,वीर जवानों की समाधि स्थल एवं पूर्व सैनिकों के घरों से मिट्टी को लेकर गांव से पंचायत, पंचायत से जिला, जिला से राज्य, राज्य से केंद्र तक अर्थात दिल्ली के कर्तव्य पथ के किनारे अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है जिसमें देश के सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों का स्मारक बनेगा जिसके लिए देश के कोने-कोने से 7500 कलश में माटी भरकर भेजा जा रहा है अमृत वाटिका को सजाने एवं देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए, युवाओं में देश के प्रति देश भक्ति भावना को जागृत करने के लिए अमृत कलश को दिल्ली पहुंचा जाएगा उन्होंने कहा कि हम आभार व्यक्त करते हैं नेहरू युवा केंद्र को जो इस अमृत कलश के माध्यम से हमारे नालंदा के मोहनपुर गांव में कई सेवानिवृत्ति पूर्व सैनिक है जिनके बारे में जानकारी नही थी l यहां बड़े तादाद में पूर्व सैनिक है जो देश की सेवा में अपना बहुमूल्य समय दिया है lमेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 11 पूर्व सैनिकों ने अपने घरों से माटी दिया

आज शहीदों के सम्मान में बन रहे अमृत वाटिका के लिए मोहनपुर के 11 पूर्व सैनिकों ने अपने घरों से माटी दिया l इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी शिक्षकविंद, सृजन युवा क्लब के सदस्य एवं सृजन के कलाकारों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए नेहरू युवा केंद्र एवं नगर पंचायत नालंदा की ओर से हम दिल से आभार व्यक्त करते हैंl इस कार्यक्रम में प्राचार्य अर्जुन प्रसाद, नवीन कुमार, रामाश्रय उर्फ छोटी सर, अमन सर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्य, लाल बहादुर सिंह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि,अभिनव चौहान आनंद, सुश्री रिचा कुमारी राष्ट्रीय युवा समन्वयक सिलाव, सृजन कला मंच के संयोजक अरविंद कुमार सृजन युवा क्लब के सदस्य एवं कलाकार रामसेवक कुमार,ज्योति कुमारी, मधु रानी, प्रिया कुमारी, चांदनी कुमारी दिनेश कुमार,रोशन कुमार, राजीव कुमार ने भाग लिया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments