Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़जिला स्तरीय आयोजित कला उत्सव 2023 प्रतियोगिता समापन

जिला स्तरीय आयोजित कला उत्सव 2023 प्रतियोगिता समापन

स्थानीय नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय शेखाना बिहार शरीफ नालंदा में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा दो दिवसीय कला उत्सव 2023 प्रतियोगिता का आयोजन राजन गिरी डीपीओ समग्र शिक्षा के दिशा निर्देश पर किया गया। कला उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ विगत 22 सितंबर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा श्री केशव प्रसाद के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया था तथा आज 23 सितंबर शनिवार को मूर्ति कला एवं खेल खिलौने प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हुआ । मौके पर समग्र शिक्षा संभाग प्रभारी कृष्ण प्रसाद दास एवं आयोजन प्रबंधक संजीत कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि गायन विद्या के अंतर्गत शास्त्रीय गायन पारंपरिक लोक संगीत गायन की प्रतियोगिता हुई गायन की इन दोनों विधाओं में निर्णायक मंडल में ओंकार कुमार ,मुकेश कुमार तथा श्वेता सुमन सम्मिलित थे |

वहीं नृत्य के अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य एवं पारंपरिक लोक नृत्य की प्रतियोगिता हुई इनमें श्री अनिरुद्ध कुमार सिंह सत्या रानी निर्णायक मंडल में सम्मिलित थे अवनद्ध वादन एवं स्वर वाद्य में निर्णायक मंडल में सुधांशु प्रकाश ,राजीव कुमार तथा गोपाल कृष्ण सम्मिलित थे। चित्र कला ,नाटक मूर्ति कला खेल खिलौने प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल मे अविनाश कुमार, संगीता कुमारी एवं अन्ना कुमारी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम समाप्ति के दौरान संभाग प्रभारी ने कहा कि सभी विधाओं में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का एक पखवाड़े के अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना होगा इसके लिए प्रतिभागी अपने को अपडेट रखेंगे। आज दिनांक 23/09 /23 को कला उत्सव20 23 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालिका वर्ग में खेल -खिलौने में दुर्गा कुमारी राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय राणा विगहा मूर्ति कला में बालिका वर्ग में अमायरा सिंह बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय प्रबलपुर की छात्र को चयनित की गई
बालक वर्ग में मूर्ति कला में दुलारचंद आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय बिहार शरीफ के छात्र को चयनित किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments