बिहारशरीफ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिलकर कांड संख्या 102 /23 बलात्कार करके हत्या से संबंधित मृतक के पिता मनोज चौधरी द्वारा एक लिखित आवेदन देकर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की । इस मौके पर अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि सिंपी कुमारी उम्र 17 वर्ष जो दिनांक 5/ 9/ 23 को अकेले सौच करने खंदा में गई थी कुछ समय के बाद शिम्पी कुमारी घर लौटकर नहीं आई तो पूरा परिवार खोजने लगे लेकिन सिम्पी कुमारी नहीं मिली तो मृतक के परिवार को पता चला कि उसकी पुत्री पेड़ से लटकी हुई है, जो मृत अवस्था में पाई जाती है मृतक के गांव के ही कांड संख्या 102 /2023 के नाम दर्ज (1)प्रवीण कुमार पिता महेंद्र प्रसाद (2)राहुल कुमार पिता प्रमोद प्रसाद(3) लालू कुमार पिता गौरी शंकर प्रसाद (4)शिव शंकर उर्फ सोनू कुमार पिता प्रमोद प्रसाद सभी सकीन निशानपूरा थाना तेल्हाडा जिला नालंदा के निवासी हैं सभी मिलकर शिम्पी कुमारी को बलात्कार करके हत्या कर दिया है और धमकी दे रहा है कि मुकदमा उठा लो नहीं तो सह परिवार को जान से मार देंगे। आगे चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है गांव निशानपुरा में जो घटना घटी है यह एक जन्धय अपराध है। यह घटना दिन के उजाले में हुई है और दोषी ने बहुत ही ठण्डे दिमाग से बलात्कार करके हत्या कर पेड़ से लटका कर आत्महत्या का प्रारूप देने का काम किया है लेकिन यह आत्महत्या नहीं है यह जमीन से 27 फीट ऊंचा पेड़ में लटकी हुई लाश को पाया गया है जो हत्या है। सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और मृतक के परिवार को सरकार के द्वारा 25 लाख मुआवजा एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए।
इस अवसर पर अति पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सकिल अजहर अति पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
मृतक के पिता ने पुलिस अधीक्षक से दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की।
RELATED ARTICLES