रंजीत कुमार संवाददाता – बिहार प्रखंड स्थित पलटपूरा पंचायत के देखुली गांव में आग लगी की घटना से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई बताया जाता है कि बीती रात शिव यादव अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रहे थे उसी दौरान शिव यादव का एहसास हुआ कि घर में आग लग गई है जिसके बाद आनन-फानन में सभी परिवारों को घर से बाहर निकाला कर शोर मचाने लगा शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है और आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक शिव यादव के लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई पीड़ित शिव यादव ने बताया कि अचानक रात में आग लग गया जिससे हमारा अनाज कपड़ा पटवन के जरूरी सामान सभी जलकर खाक हो गया इस आग लगी से आज हम दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं आज हमारा परिवार बेघर हो गया वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पलटपूरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नौशाद अहमद ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है बहुत जल्द सरकारी सहायता राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई जा रही है
देखुली गांव में आग लगी की घटना से लाखों की संपत्ति जलकर खाक
0
175
RELATED ARTICLES