।बिहार थाना की पुलिस ने खंदक मोड़ के पास से नालंदा कॉलेज के पास अवस्थित सेन्ट्रल बैंक के एटीएम के पास संदिग्ध लडके एटीएम से पैसा निकासी करने की सुचना मिली। गश्ती टीम के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा तत्तक्षण उक्त एटीएम के पास पहुँचकर एक युवक पुलिस की गाडी को देखकर दाएँ बाएँ भागने का प्रयास करने लगा। जिसे खदेडकर पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया। जिसकी गहन तलाशी लेने पर उसके पास से बैंक ऑफ बड़ौदा का पासबुक एटीएम सोनू यादव के नाम का एक ही व्यक्ति के नाम का विभिन्न फर्जी आधार कार्ड एवं मोबाईल सेट एवं एटीएम से निकासी कुल तीस हजार रूपया को बरामद किया गया।
हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम सुनील कुमार जिला-शेखपुरा का निवासी बताया। फिलहाल युवक बिहार शरीफ के पटेलनगर में किराए के मकान रहता है। पूछताछ से स्पष्ट हुआ है कि ये पढने वाले विद्यार्थी के नाम पर किराये पर मकान लेकर रहते है तथा फॉड का काम करते है। पकड़ाये अभियुक्त से गहराई से पूछताछ करने पर पाया गया है कि ये साईबर फ्रॉड के सक्रिय सदस्य है तथा साईबर ठगी के माध्यम से फर्जी खाते में मंगाये गये राशि को फर्जी एटीएम कार्ड की सहायता से निकासी करते है तथा सभी आपस में बांट लेते है। पुलिस के द्वारा गिरफतार अभियुक्त से गहराई से पूछताछ की जा रही है।