भारत-पाकिस्तान के जंग में शहीद हुए वीर अब्दुल हमीद की 58 वीं शहादत दिवस के अवसर पर बिहार शरीफ महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सह बीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू के द्वारा एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यह तिरंगा यात्रा कांग्रेस के बैनर एवं झंडे तले गाजे बाजे के साथ सोहसराय खासगंज जलालपुर मुगल कुआं कागजी मोहल्ला से चलकर बिहार शरीफ नगर का भ्रमण करते हुए बिहार शरीफ में अवस्थित शहिद हरदेव चौक पर आकर वीर अब्दुल हमीद के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से जितने भी वीर शहीद हुए हैं उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि हमेशा मनाते आई है इसी क्रम में आज यह तिरंगा यात्रा उनकी 58 वीं शहादत दिवस पर निकाली गई इस अवसर पर संवाददाताओं एवं आम जनमानस की और मुखातिब होते हुए महताब आलम गुड्डू ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद देश के वैसे वीर सिपाही थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए सन 1965 कि भारत पाक लड़ाई में अपनी शहादत देकर उस जंग को भारत के पक्ष में करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी जब पाकिस्तान के टैंक की टुकड़ी हमारे देश के अंदर आ गई थी उस समय वीर अब्दुल हमीद ने अपनी जान पर खेल कर पाकिस्तान के सात टैंकों को नेस्तनाबूत कर दिया था उन्होंने बताया कि आज भी वीर अब्दुल हमीद की गाथा सुनकर हम लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं एवं हम लोगों में भी देश के प्रति देश प्रेम का जज्बा उमड़ता है उन्होंने कहा कि हम जितने भी सच्चे मुसलमान हैं
अपनी इस देश भारत माता की हिफाजत के लिए किसी भी दूसरे देश के साथ जंग लड़ने को हमेशा तैयार रहते हैं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोग आजादी के वीरों के साथ-साथ देश के साथ दूसरी लड़ाई में भी शहीद हुए वीरों की शहादत दिवस कांग्रेस पार्टी की ओर से मानते आए हैं इसी कड़ी में आज हम लोगों ने सोहसराय खासगंज मुगल कुआं जलालपुर होते हुए शहिद हरदेव चौक तक पदयात्रा कर भारत के तिरंगा को ऊंचा रखने का काम किए हैं उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी है हम इस देश के मान सम्मान को कभी झुकने नहीं देंगे जब जब देश पर कुर्बानी देने का समय आएगा सबसे आगे कांग्रेसी अपने आप को खड़ा रखने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं चाहे वह हिंदुस्तान की आजादी का सवाल हो या उसके बाद चीन एवं पाकिस्तान से युद्ध का मामला हो कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हमने हमेशा विजय प्राप्त की है आज पुनः देश को कांग्रेस पार्टी की आवश्यकता आन पड़ी है देश के नौजवानों देशवासियों को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि कांग्रेस ही इस देश की हिफाजत एवं रक्षा कर सकती है आप जिस तरह से छोटे-छोटे देश हमारे देश को आंख दिखा रहे हैं आज अगर कांग्रेस का शासन होता कांग्रेस के प्रधानमंत्री होते तो उन देशों को नेस्तनाबूत कर दिया जाता इस पदयात्रा में सोशल मीडिया अध्यक्ष उदय कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश कुमार शिशुपाल यादव शिवनाथ चौधरी राजेश कुमार मोहम्मद फैसल मोहम्मद अकरम मोहम्मद अनवर मोहम्मद शकील के अलावे सैकड़ो की संख्या में शहीद अब्दुल हमीद जी को चाहने वाले लोग मौजूद थे।।