Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमरोटरी तथागत क्लब द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड के तहत समान्नित किया...

रोटरी तथागत क्लब द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड के तहत समान्नित किया गया ।

शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व रोटरी तथागत द्वारा गिरियक प्रखंड के और नालंदा जिला के सरकारी विद्यालयों में अग्रणी उत्क्रमित मध्य उच्च विद्यालय पोखरपुर में कार्यरत 9 सरकरी शिक्षकों को उनके बेहतर कार्यो के लिए रोटरी तथागत क्लब के द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड (राष्ट्र निर्माण पुरस्कार) के तहत विद्यालय प्रांगण में समान्नित किया गया ।
रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत किये जा रहे इस कार्यक्रम में वैसे सरकारी स्कूल के शिक्षको समान्नित करना हैं जो विद्यालयों में बेहतर से बेहतर कार्य करते हैं । इसके लिए छात्रो से एक सर्वेक्षण कराया जाता हैं और विद्यालय के प्राध्यापक महोदय के अनुसंशा के बाद ही शिक्षक को समन्नित करने का कार्यक्रम किया जाता रहा हैं ।

रोटरी तथागत क्लब द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड  के तहत समान्नित किया गया ।
पोखरपुर का यह विद्यालय अपने आप मे बहुत ही अनुपम हैं जिसकी बेहतर होने की चर्चा सोशल मीडिया में भी विदित हैं । इसके विद्यालय के प्राध्यापक श्री आलोक कुमार के कड़ी मेहनत के कारण यह विद्यालय नालंदा जिला के सर्वश्रेष्ठ सरकारी विद्यालयों में एक हैं । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिंद कुमार सिन्हा ने बच्चों को अपनी बात बताते हुए कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ने ,और अनुशासन का पालन करने को प्रेरित किया । शिक्षको को उनके ही छात्रों के बीच समन्नित करना ,उनके हौसले को बुलंद करने और बच्चों को भी उनका अनुशरण करने को प्रेरित करेगा ।रोटरी तथागत क्लब द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड  के तहत समान्नित किया गया ।
इस कार्यक्रम में आगत अथितियों का स्वागत विद्यालय के प्राध्यापक श्री आलोक कुमार ,और उनके विद्यालय के बाल संसद के प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री और बच्चों ने मिलकर किया ।
पुरस्कृत हुए सभी शिक्षको ने रोटरी क्लब तथागत के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ,पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों में
श्री आलोक कुमार (प्रधानाध्यापक)
श्री अनूप कुमार
श्रीमती कनकलता
श्री मति कविता सुमन
श्रीमती कुमारी संध्या सिन्हा
श्री उमेश प्रसाद
श्री आशीष कुमार
श्री मनोज कुमार
श्री शैलेन्द्र कुमार
इस कार्यक्रम के परियोजना निदेशक रो0 अमीत कुमार के अलावा ,क्लब अध्यक्ष रो0 दीपक कुमार के अलावा,रो0 अनिल सैनी,रो0 शैलेन्द्र प्रभाकर,रो0 कुमार बलजीत,रो0 अमीत भारती के अलावा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं विद्यालय के सभी छात्र और छात्राये उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments