Saturday, September 21, 2024
Homeकार्यक्रमनालंदा कॉलेज में रक्षा सूत्र बांध पेड़ों के संरक्षण का लिया प्रण

नालंदा कॉलेज में रक्षा सूत्र बांध पेड़ों के संरक्षण का लिया प्रण

एनएसएस नालंदा कॉलेज के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर परिसर में लगे पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा गया एवं उसके संरक्षण का प्रण लिया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य यह संदेश देना था कि पेड़ पौधों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है इसलिए पेड़ पौधों को भाई बहन समझकर सुरक्षित रखने को लोग संकल्पित हों। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा कि पेड़ पौधे हमें ना केवल प्राणवायु उपलब्ध कराते हैं बल्कि हमारे लिए पर्यावरण संतुलन में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं इसलिए कॉलेज में यह मुहिम शुरू करके त्योहार के माध्यम से कॉलेज परिवार को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

नालंदा कॉलेज में रक्षा सूत्र बांध पेड़ों के संरक्षण का लिया प्रण  नालंदा कॉलेज में रक्षा सूत्र बांध पेड़ों के संरक्षण का लिया प्रण

प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कहा कि पौधे और प्राणियों का जन्म-जन्म का रिश्ता है। इसी डोर को मजबूत करने के लिए रक्षा सूत्र मुहिम कॉलेज में शुरू किया गया जिससे भाई बहन का यह पावन पर्व और भी प्रासंगिक हो सके। शिक्षक संघ के सचिव डॉ रत्नेश अमन ने उत्साह के साथ राखी बांधते हुए कहा कि पेड़ पौधे उन्हें हर रोज जो जीवन दे रहा है। उसे बचा के रखना बहुत आवश्यक है। इसी को देखते हुए ये मुहिम शुरु की गई। रक्षा सूत्र बांधने में गणित विभाग के डॉ उपेन मंडल, उर्दू विभाग के डॉ शाहिदूर रहमान, इतिहास विभाग के डॉ इकबाल, प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ संजय सिंह, एनएसएस वालंटियर चंद्रमणि, धर्मपाल आदि भी मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments