रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब तथागत द्वारा रोटरी चिल्ड्रन स्कूल , के कुल 550 रोटरी चिल्ड्रन को खाना खिलाया गया । आज के इस कार्यक्रम में पहले बच्चों के बीच एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों पे अपना जलवा दिखाया । रोटरी चिल्ड्रेन वो स्कूल हैं जिसमे वैसे बच्चे मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे है जो आर्थिक परेशानी के कारण स्कूल नही जाते हैं,वो परिवार के करना किसी और कार्य करते हैं । संत जोसफ अकैडमी खंडकपर इन बच्चो न सिर्फ मुफ्त शिक्षा के साथ साथ ड्रेस,कॉपी ,किताब,जूते मोजे ,स्वेटर इत्यादि भी दी जाती रही हैं ।
बच्चों को पुरस्कृत करते हुए रोटरी तथागत के वरिष्ठ सदस्य रो 0 डॉ0 अरबिंद कुमार सिन्हा ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने, और आगे बढ़ने की शुभकामनाये दिए ,उन्होंने इन बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों की भी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम में रो0 अमित भारती,पूर्व सचिव रो प्रमेश्वर महतो, रो0 डॉ 0 इंद्रजीत,, रो विश्व प्रकाश, रो संजीव दास, रो0 सजना जोसफ, रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 दीपक कुमार,संत जोसफ़ स्कूल के निदेशक रो0 जोसफ़ टी0 टी0 सर के अलावा इंटररेक्ट क्लब एवं इनर व्हील के अध्यक्ष, एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।