Saturday, September 21, 2024
Homeकार्यक्रमबच्चों ने पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन बनाने का लिया संकल्प

बच्चों ने पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन बनाने का लिया संकल्प

पेड़ अधिक जीवन सटीक ,इस नारा को बुलंद किया है बिहार सेंट्रल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने। बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोलिया के छात्र एवं छात्राओं ने इस वर्ष रक्षाबंधन अलग ढंग से मनाने का सोचा । उन्होंने आपस में तो छात्र-छात्राओं की कलाई पर राखी बांधी ही साथ ही साथ उन्होंने पेड़ को भी राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का दायित्व लिया और यह प्रण लिया कि हम अपने घरों में 10-10 पेड़ लगाएंगे। जिससे हमारे जीवन की रक्षा हो सके क्योंकि हम मनुष्य जो ऑक्सीजन लेते हैं वह हमें पेड़ों से ही प्राप्त होता है ।

बच्चों ने पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन बनाने का लिया संकल्प  बच्चों ने पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन बनाने का लिया संकल्प

इस अवसर पर रक्षाबंधन कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक श्री राम प्रसाद एवं प्राचार्य श्री श्याम सुंदर प्रसाद सहयोगी शिक्षकगण, रेशमा, निरंजन, शैलेंद्र, राम सर, रणधीर, प्रिंस, माही, संगीता ,गुड्डू, मंटू शंभू सर, विद्या, सुप्रिया आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बच्चों को रक्षाबंधन के बारे में बताया और कर्णावती और हिमायू जो हिंदुस्तान के शासक थे वे लोग किस तरह इस कोमल सी राखी के धागों का लाज बचाने के लिए अपने आपको कृत संकल्प किया था ऐसे अनेक गाथाओं को बच्चों के बीच प्रस्तुत किया तथा रक्षाबंधन के त्यौहार को मानते हुए उनके गाथा से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा ली l स्कूल के नेहा, आराध्या, आशाप्रिया, अंशु, मंताशा, निशा, कशिश, प्रतिभा, स्वीटी, सौम्या, सिमरन , सृष्टि , प्रगति , सुमन अर्पिता ,आतिफ, जैद ,आयुष आदि बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments