मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अंतर्गत बैट्री चालित तिपहिया का वितरण चंडी प्रखंड में कुल 26 लाभुकों को किया गया । बिहार सरकार की इस योजना से दिव्यांगजनों का जीवन सुगम होगा एवं समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे ,साथ ही शिक्षा एवं रोजगार में आसानी होगी । दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि वे बैटरी चालित तीपहिया का उपयोग करते समय हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन करें।
इस मौके पर सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग नालंदा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंडी के साथ ही विकास मित्र भी उपस्थित रहे। ऐसे दिव्यांगजन (18 वर्ष या उससे अधिक) जिनकी चलंत दिव्यांगता 60% या उससे अधिक है और जो छात्र , छात्रा या रोजगारपरक है तथा जो बिहार के निवासी है और उनकी आय 2 लाख से कम है वें बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के वेबसाइट online.bih.nic.in पर बैट्री चालित तिपीहिया हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।