Friday, September 20, 2024
Homeधर्मनालंदा के कवि संजीव मुकेश के कविताओं की धूम होली नोएडा स्टूडियो...

नालंदा के कवि संजीव मुकेश के कविताओं की धूम होली नोएडा स्टूडियो में सम्पन्न हुई शूटिंग

जहाँ न पहुंचे रवि, वहाँ पहुंचे कवि…. अब नालंदा की साहित्यिक उवस्थिति राष्ट्रीय स्तर होने लगी है। नालंदा की गौरव गाथा कविता-गीतों के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रही हैं। जिसमें अपनी महती जिम्मेदारी निभा रहे हैं नालंदा के युवा कवि संजीव मुकेश। अपनी विशिष्ट शैली के लिए पहचाने जाने वाले जीयर (अस्थावां) के मूल निवासी युवा कवि संजीव कुमार मुकेश को होली के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय चैनल सहारा समय व सर्व धर्म संगम के नोएडा स्टूडियो में होली के अवसर पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम “होली के रंग… कवियों के संग” में अतिथि कवि के रूप में आमंत्रित किया गया।

नालंदा के कवि संजीव मुकेश के कविताओं की धूम होली नोएडा स्टूडियो में सम्पन्न हुई शूटिंग  नालंदा के कवि संजीव मुकेश के कविताओं की धूम होली नोएडा स्टूडियो में सम्पन्न हुई शूटिंग

सहारा समय स्टूडियो के गार्डन में पूरे ग्रामीण लुक के साथ जिसमे खटिया, मचिया, साइकिल, हुक्का, अबीर-गुलाल, पिचकारी से सेट को सजाया गया था। अपनी मिट्टी की खुशबू से लाबालब मगही व हिंदी की कविताओं में अपनी विशिष्ठ शैली के लिए के लिए जाने जाने वाले मुकेश के गीतों की शूटिंग नोएडा फ़िल्म सिटी में हुई। नालंदा की साहित्यिक उपस्थिति को राष्ट्रीय स्तर पर लाने वाले मुकेश ने बताया कि नालंदा का होना ही गौरवशाली व सौभाग्यशाली होना है। नालंदा आपके परिचय में जुड़ना ही सबसे अलग कर देता है। ज्ञान का केंद्र विंदु रहा मगध पुनः अपनी गौरवशाली गाथा दुहरायेगा।इसके लिए हम युवाओं को आगे आना होगा। अपनी भाषा व मगही में जो मिठास है वह और कहीं नहीं। लोक भाषा से जुड़ाव मतलब मिट्टी से जुड़े रहना है। अपनों से अपनी भाषा मे बात करना अत्यंत सुखद व ऊर्जान्वित करने वाला होता है। अपने कविता लेखन के बारे में उन्होंने बताया कि कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को सचेत करता है और आईना भी दिखता है। होली के इस शानदार एपिसोड में गीत के माध्यम से कुछ राजनैतिक व्यंग्य व आपसी समरसता की बात भी कहने का प्रयास किया है। साथी कवियों में गोरखपुर की प्रसिद्ध कवयित्री नंदिनी श्रीवास्तव, इंदौर के प्रसिद्ध हास्य कवि अतुल ज्वाला, झारखंड देवघर के ओज कवि दिनेश देवघरिया, मध्यप्रदेश की कवयित्री प्रेरणा ठाकरे व दिल्ली से मुस्कान शर्मा ने शानदार कव्यपाठ किया।

नालंदा के कवि संजीव मुकेश के कविताओं की धूम होली नोएडा स्टूडियो में सम्पन्न हुई शूटिंग  नालंदा के कवि संजीव मुकेश के कविताओं की धूम होली नोएडा स्टूडियो में सम्पन्न हुई शूटिंग  नालंदा के कवि संजीव मुकेश के कविताओं की धूम होली नोएडा स्टूडियो में सम्पन्न हुई शूटिंग

सर्व धर्म संगम के लिए टीम में मेरठ के डॉ प्रतीक गुप्ता, बिहार की रश्मि पहली किरण, मेरठ की डॉ क्षमा गुप्ता, उत्तर प्रदेश की क्षमा पंडित, डॉ अरुण पांडेय व मनमोहन भल्ला ने अद्भुत कव्यपाठ किया। कौन हैं संजीव कुमार मुकेश – साहित्यिक पारिवारिक माहौल ने कविता लिखने को किया प्रेरित। पिताजी श्री उमेश प्रसाद उमेश भी हैं मगही से वरिष्ठ साहित्यकार। पत्नी श्रीमती मीनाक्षी मुकेश व आठ साल का बेटा भी लिखता है कविता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत मुकेश “सामयिक परिवेश” साहित्यिक पत्रिका के संपादक भी हैं। माँ मालती देवी स्मृति सम्मान समारोह के संयोजक है। मगही को समर्पित संस्था “अखिल भारतीय मगही मंडप” से भी जुड़े हैं। “विश्व मगही परिषद” के राष्ट्रीय संयोजक हैं। नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रेस सलाहकार हैं। बिहार साहित्य सम्मेलन के आजीवन भी हैं। मगही के प्रचार-प्रसार व उन्नयन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भी हैं। अब तक देश के तमाम प्रसिद्ध कवियों के साथ मंच साझा कर चुके हैं। कई राष्ट्रीय चैनलों पर पहले भी प्रस्तुति दी चुके हैं।

नालंदा के कवि संजीव मुकेश के कविताओं की धूम होली नोएडा स्टूडियो में सम्पन्न हुई शूटिंग  नालंदा के कवि संजीव मुकेश के कविताओं की धूम होली नोएडा स्टूडियो में सम्पन्न हुई शूटिंग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments