स्वतंत्रता दिवस” के इस महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय “श्री अर्जुन प्रसाद” ने अपने उद्बबोधन के जरिए बच्चों, आगंतुक सभी अभिभावकों एवं अन्य प्रिय सज्जनों के बीच शैक्षणिक तरीके से यह भी कहा कि हमें आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है बल्कि बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष एवं आजादी के लालसा रखने वाले लोगों यथा ‘सरदार भगत सिंह,अशफाखउल्ला खाॅं, राजगुरु सुखदेव, रानी लक्ष्मी बाई, खूदीराम बोस,सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद आदि के जीवन कुर्बान करने के बाद मिली है। तभी हम आज आजाद हिंदुस्तान के उन्मुक्त गगन के नीचे जी पा रहे हैं । इतना ही नहीं, उन्होंने
यह भी कहा कि आज हम पढ़ाई पूर्ण करने के बाद नौकरी करके सिर्फ निजी जिंदगी जीना शुरु कर देते हैं ,जबकि हमें अपने अतुलनीय भारतवर्ष ( Incredible INDIA) की भी सेवा नि:स्वार्थ भाव से अपने परिवार के अलावे ,समाज और पूरे भारतवर्ष के साधारण जनों की कई तरीकों से भी करनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या “श्री मती पूनम देवी” ,मुख्य अतिथि श्री लाल बहादुर जी, ( समाजसेवी), शिक्षकगण — अजित कुमार, कुंदन कुमार आदि शिक्षिका श्वेता सुमन, कई गणमाण्य महानुभाव एवं अभिभावकगण विद्यालय के प्रांगण में सभी बच्चों के बीच उपस्थित थे।