दियारावासियों को बाढ़ का डर सताने लगा है। लगातार हो रही बारीस की वजह कर बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा कई नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है ,गंगा नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि होने से अब दानापुर के दियारावासियों को बाढ़ का डर सताने लगा है। धीरे-धीरे गंगा अपनी रौद्र रूप में आ रही है। गंगा के इस रौद्र रूप को देख कर दियारवासियों का कलेजा कांपने लगा है।
गंगा के जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ पहले ही पीपा पुल को खोल दिया गया था। पीपा पुल के खुलने से दियारा के लोगों के लिए आवागमन का साधन नाव ही रह गया है। जिस कारण दियारा के लोग नाव का खतरनाक सवारी करने के लिए मजबूर हो गए हैं। ऐसे में अभी तक कोई अधिकारी या नेता दानापुर दियारावासियो की सुध लेने की ज़हमत नही उठा रहे है । दियारावासियो को भगवान भरोसे छोड़ दिया है