थरथरी प्रखंड स्थित अस्ता हाईस्कूल मैदान में अस्ता प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चंडी मालबीघा व भतहर की टीम के बीच खेला गया टॉस जीतकर चंडी मालबीघा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 14.2 ओवर मे 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जबकि भतहर की टीम ने 156 रनों का पीछा करते हुए 13.4 ओवरों में 6 विकेट खो कर 157 रन बनाकर जीत हासिल किया ज्ञात हो कि 15 दिवसीय अस्ता प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमें सेमीफाइनल मैच थरथरी कोयल बिगहा व चंडी मलबिगहा एवं बड़ी छरयारी व भतहर के बीच खेला गया जिसमें टीम ए से भतहर एवं टीम बी से चंडी मलबीघा की टीम जीत हासिल फाइनल में पहुंची
आज फाइनल मैच में हिलसा विधायक प्रेम मुखिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल व शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से या टूर्नामेंट का आयोजन एक सराहनीय कदम है इसके आयोजक एवं सभी टीम खिलाड़ियों के द्वारा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया है उन्होंने कहा कि इस मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने का प्रपोजल भेजूंगा और हर संभव यहां के युवाओं का मदद करूंगा टूर्नामेंट के आयोजक भावी जिला परिषद उम्मीदवार सनी कुमार ने बताया कि ग्रामीण खेल प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया जाता है ताकि ग्रामीण युवाओं को एक मंच प्रदान किया जा सके इसी उद्देश्य से हमारे द्वारा विजेता टीम को 15 हजार एवं उपविजेता टीम को ₹7 हजार ₹500 का नगद इनाम दिया गया एवं मैन ऑफ द सीरीज को एक ग्यारह सौ रुपया प्रोत्साहन के तौर पर दिया गया इस मौके पर विकास कोचिंग के संचालक विकास सर के द्वारा विजेता टीम को आज जीवन निशुल्क शिक्षा देने का घोषणा किया एवं उपविजेता टीम को 25% भुगतान कर संस्थान में शिक्षा हासिल कर सकते हैं