BCSS, बिहार सिनेमा एवम सांस्कृतिक समिति की 2 जुलाई की बैठक कर के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय को 10 सूत्रीय मांग वाली विज्ञप्ति सौंपी गई थी। कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने बिहारी कलाकारों की दर्द भरी पूरी तकलीफें जानने के बाद डेढ़ महीने का समय मांगा था।
वो समय अब नजदीक आ चुका है। संगठन के तरफ से एकबार फिर 27 अगस्त को पटना में बिहार के सारे कलाकारों के साथ बैठक रखी गई है।जो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक राजकपूर शाही एवम पूर्व जिला पार्षद(पटना) संजय सिंह के द्वारा संयोजित होगी।जिसमे राष्ट्रीय कमिटी के साथ साथ बहुत सारे बिहार के कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करानेवाले हैं।