हिलसा ( नालंदा ) बिगड़ते पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए अब लोग अपने व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में पौधरोपण के महत्व को समझने लगे हैं . शनिवार को शहर के जाने माने शिक्षाविद और सरदार पटेल हाई स्कूल के निदेशक वीरेश कुमार , जूली कुमारी ने अपनी बच्ची का जन्म दिन ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण कर मनाया . इस दौरान आगंतुक अतिथियों के बीच न केवल पौधे बाँटे गए बल्कि पर्यावरण को संरक्षित करने सम्बन्धी संकल्प भी दिलाए गए . इस दौरान उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि अगर हर तरह के उत्सव में पौधे बाँटकर ख़ुशियाँ मनायी जाए तो समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश जाता है . ऐसी परम्परा अगर हर जगह शुरू हो जाए तो आने वाले समय में पौधों की कमी नहीं होगी और हम खुले में साँस ले सकेंगे . डा. मानव ने कहा कि विकास के अंध दौड़ में बड़े पैमाने पर पेंडो की कटाई हो रही है . आम जन चेतेंगे तभी सबको भविष्य में स्वच्छ हवा मिल पाएगी वरना साँस लेना भी दूभर हो जाएगा . उन्होंने बच्ची तथा उनके परिजनों को शुभकामनाएँ देते हुए इस पहल को अनुकरणीय बताया . श्री वीरेश कुमार एवं जूली कुमारी के अलावे सन्तोष कुमार पार्थ, मुकेश कुमार, शैलेश सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे .