भारत विकास परिषद बिहार श्री शाखा ने 61 वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर मनायाllllllllllll भारत विकास परिषद बिहार श्री शाखा ने अपने 61 मा स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 10/07/2023 को पौधा लगाकर मनाया स्थापना दिवस l विदित हो कि प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद बिहार श्री पेड़ पौधा लगाकर अपना स्थापना दिवस मनाते आई है lभारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ बालमुकुंद ने कहा कि हमारी संस्था पर्यावरण को बचाने हेतु प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण करती है ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे और गर्मी के दिनों में राही भी पेड़ की छाया में आराम कर सके, इसी को लेकर कागजी मोहल्ला में भारत विकास परिषद, बिहार श्री के सदस्यों ने सड़क के किनारे गेवीयन लगाकर वृक्षारोपण किया l वृक्षारोपण के समय डॉक्टर श्याम बिहारी, प्रोफेसर रंजन आशुतोष शरण ,रंजीत कुमार सिन्हा ,डॉ विपिन कुमार वर्मा ,आनंद कुमार ,डॉक्टर संतोष ,डॉक्टर अरुण, डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिन्हा ,डॉक्टर उदय ,उदय चंद गुप्ता वृक्षारोपण में अपनी मुख्य भूमिका निभाई अंत में अध्यक्ष डॉ बालमुकुंद के द्वारा वृक्षारोपण के उपरांत अल्पाहार की व्यवस्था की गई l
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -