नालन्दा:- राजगीर से दानापुर तक आने – जाने बाली 13233 एवं 13234 इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसे राजगृह एक्सप्रेस के नाम से भी लोग जानते हैं।
यह ट्रेन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर से खुलती है और विश्व धरोहर में शामिल नालंदा का खंडहर के नालंदा रेलवे स्टेशन से गुजरती है बावजूद यहाँ इस ट्रेन का ठहराव नही रहना दुर्भाग्यपूर्ण है उक्त बातें नालंदा निवासी रामाश्रय प्रसाद सिन्हा ने हमारे संवाददाता से एक मुलाकात के दौरान कहा।
उन्होंने रेल मंत्रालय भारत सरकार से मांग किया कि कोरोना काल के समय से इस ट्रेन का ठहराव को नालन्दा से हटाया गया था उसे पुनः बहाल किया जाए, इस ट्रेन का ठहराव नालन्दा में नहीं रहने से राजगीर और नालंदा घूमने वाले देसी विदेशी पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही जो बच्चे नालन्दा से पटना परीक्षा देने आते जाते हैं उन लोग को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
18 जुलाई से राजगीर में लगने बाले मलमास मेला के मद्देनजर भी इस ट्रेन का नालन्दा रेलवे स्टेशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नितांत ही आवश्यक है।
ठहराव की माँग करने बालो में इंदल पासवान, संजय कुमार, समाजसेवी डॉ अमित कुमार पासवान, ब्रांड एंबेसडर भैया अजित , पूनम देवी, काजल कुमारी सहित अन्य लोग शामिल हैं।