बिहारशरीफ विधान सभा क्षेत्र के विधायक डा० सुनील कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के महासर्पक अभियान के तहत बिहार शरीफ नगर क्षेत्र का सधन दौरा किया । इनके साथ जनसम्पर्क में सैकड़ों लोग साथ रहे। जनसम्पर्क अभियान में आज वार्ड न0-36 के लहेरी मुहल्ला चौंक बाजार वार्ड न0-35 कि पंडित गली वार्ड न0-42 के सालुगंज नीमगंज वार्ड न०-34 के कन्टाही मुहल्ला के घर-घर जाकर इन्होंने लोगों के समक्ष केन्द्र सरकार के नौ साल की उपलधियों का रिपोर्ट कार्ड वितरित किया।
खासकर बिहार में चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं जनधन खाता किसान सम्मान निधि योजना उज्जवला योजना, अन्न योजना स्वच्छता योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा विशेष रूप से जनमानस के साथ की सेवा सुशासन और गरीव कल्याण के नौ वर्षा के पूर्ण होने पर स्थानीय विधायक को अपने द्वार खड़े देखकर अत्यंत खुश एवं उत्साहित दिखे और फिर से एक बार 2024 में मोदी सरकार का संकल्प लिया। इस जनसम्पर्क अभियान उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष शौलेन्द्र कुमार दक्षिणी मंडल भाजपा अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ डब्लु महामंत्री विपिन कुमार संजय जी मुखिया प्रो० संजय कुमार, शत्रुधन कुमार सुनील पासवान राजु गुप्ता सुशील कुमार सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।