पटना स्थित पिनाक डांस स्टूडियो में वन मिलियन ड्रीम प्रोडक्शन के निर्माता / निर्देशक मोहम्मद फैज तथा कार्यक्रम निर्देशिका माधवी पासवान के द्वारा मिस्टर एंड मिस ड्रीम बिहार 2023 के लिए पोस्टर लॉन्चिंग तथा प्रतिभागियों को चयनित करने के उद्देश्य एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एआइसीडब्ल्यूए बिहार/झारखंड के राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र उपस्थित हुए तथा मेधावी प्रतिभागीयों का चयन अभिषेक पाठक तथा ख्वाहिश ने किया । बताते चलें कि मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से दूर-दूर के शहरों तथा अलग-अलग जिलों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा रैंप वॉक पर चलकर अपना जगह अपकमिंग मॉडलिंग शो में बनाने की पूरी कोशिश की । वन मिलियन इन प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक मोहम्मद फैज ने बताया कि हमारे बिहार में ना तो कला की कमी है ना ही कलाकारों की लेकिन जरूरत है तो इन कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों के दिलों में जगह बनाने की।मॉडलिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां कदम रखने के बाद लोग अपने अंदर के हुनर को बखूबी निखार सकते हैं तथा एक्टिंग के क्षेत्र में भी जाने के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है । मॉडलिंग एक ऐसा माध्यम है जहां ग्रूमिंग के दौरान लोगों को लगभग पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की कोर्स करा दी जाती है जिससे उनका मनोबल काफी हद तक मजबूत होता है हमारी कोशिश रहती है कि हम अपनी प्रतिभागियों तथा लोगों के विश्वास पर सदैव खरा उतरे।
वही एआइसीडब्ल्यूए के राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र ने कहा कि मॉडलिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां से जुड़कर बच्चे फिल्म एवं टीवी के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं बस जरूरत है तो आत्मविश्वास तथा कला को और अधिक निखारने की। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा एआसीडब्ल्यूए फिल्म एवं टीवी के क्षेत्र मैं जुड़े लोगों का सदैव से मदद करता आया है हमारा प्रयास है कि हम बिहार एवं झारखंड के हर कलाकारों का हर संभव मदद करते रहें ।
इस मौके पर पिनाक डांस क्लासेज के डायरेक्टर प्रवीण जी, फिल्म जगत के कोरियोग्राफर गणेश कुमार अक्षत, सोशल वर्कर रविकांत गुप्ता, वन मिलियन ड्रीम प्रोडक्शन हाउस के टीम मेम्बर एडविन गोम्स, शिवम उर्फ केजीएफ, प्रिया पाठक,सुशांत सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजद थे ।