दिनांंक 24 ,3,2021 को नालंदा जिला फुटबॉल असोसिअसन के द्वारा पुलिस लाईन मे डिस्ट्रिक फुटबॉल लीग मैच युरिका स्पोर्टिंग क्लब बिहार शरीफ एवं हरि ओंम स्पोर्टिंग क्लब चंदासी के बीच खेला गया इन दोनो टीमो ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया ज़िला फूटबाल सचिव मो वसीम अहमद ने बताया की ज़िला के 8 टीमो ने इस डिस्ट्रिक फुटबॉल लीग मैच मे भाग लिया है और ये डिस्ट्रिक फुटबॉल लीग मैच 7,अप्रेल 2021 तक चलेगा श्री अहमद ने बताया की इस खेल से खेलाड़ियों को स्टेट लेवल मैच खेलने का मौका मिलेगा|इस खेल के रेफरी मोनो कुमार एस एम मोनवर दिपक कुमार पाठक थे