Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमकिसान कॉलेज मैं हो रहे कैंप का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर बिष्ट ने...

किसान कॉलेज मैं हो रहे कैंप का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर बिष्ट ने किया निरीक्षण

बिहारशरीफ : 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक कैम्प-2 में आज गया ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैडेट को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग संस्थागत प्रशिक्षण को पूरा कर इसका लाभ उठाएं। सिलेबस के अनुरूप सिलसिलेवार अध्ययन करें। तभी एनसीसी के बी एवम सी सर्टिफिकेट की परीक्षा में सफल होंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैम्प एरिया, फ्लैग एरिया, गार्ड एरिया के अलावा मेस व लिविंग एरिया का भी मुआयना किया। इसके अलावा इस दिन सिमुलेटर के जरिये फायरिंग प्रशिक्षण तथा कैडेट्स के बीच रस्सी खींच व बॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल कराया गया। अगले दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का फाइनल कराया जाएगा। उसी समय सभी विजयी कैडेट्स को सम्मानित भी किया जाएगा।किसान कॉलेज मैं हो रहे कैंप का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर बिष्ट ने किया निरीक्षण
जानकारी हो कि संयुक्त वार्षिक कैम्प-2 का आयोजन शहर के किसान कॉलेज में आयोजित किया गया है। इस कैम्प के कमांडेंट कर्नल राजकुमार एच.सिंह ने बताया कि वार्षिक कैम्प के दौरान कैडेट्स को एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया।जहां अनुशासित तरीके से जीवन जीने की कला,रोड सेफ्टी , अग्निशमन के तरीके आदि से भी रु ब रु कराया गया। बता दें कि इस कैम्प का शुभारंभ 10 जून को हुआ तथा यह 18 जून तक चलेगा। जहां युद्ध कला, फायरिंग, ड्रिल, नेविगेशन, कम्युनिकेशन, आपदा क्षमतावर्धन के प्रशिक्षण दिए गए।
इस दौरान 38 बिहार बटालियन के कैप्टन डॉ अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय , लेफ्टिनेंट संजय कुमार, सूबेदार मेजर सिकुर सेबय्या, सूबेदार धनंजय सिंह, सूबेदार बी बी गुरुंग, नायब सूबेदार शंकर जाधव, हवलदार राजकुमार, राजेश कुमार, एम बहादुर, बीएचएम थमन के अलावा सिविल स्टाफ में हेड क्लर्क सचिन कुमार, ट्रेनिंग ब्रांच के विजय शंकर, टुनटुन कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments