Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़परवलपुर के पियूष को नीट में मिली सफलता, मिली बधाई

परवलपुर के पियूष को नीट में मिली सफलता, मिली बधाई

(अनिल कुमार की रिपोर्ट)नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार देर रात मेडिकल परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी किया जिसमें परवलपुर के पीयूष कुमार को 720 में 680 अंक प्राप्त हुआ है। ऑल इंडिया में 1548 वा रैंक
है जबकि ओबीसी कैटेगरी में 416 वां रैंक प्राप्त हुआ है। पीयूष कुमार को 99.9143528 परसेंटाइल मिला है। स्थानीय बाजार निवासी स्वर्गीय मिथिलेश कुमार के एकमात्र पुत्र पीयूष कुमार ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व बीमारी की वजह से अपने पिता को खो दिया था। इसके बावजूद अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे। पीयूष ने बताया कि नीट यूजी 2023 में 720 में 680 अंक प्राप्त करना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने हमेशा खुद को तैयार रखा और हर चुनौतियों का सामना किया।

परवलपुर के पियूष को नीट में मिली सफलता, मिली बधाई  मां, चाचा जी लोग और शिक्षकों ने हौसला बढ़ाया और हर संभव सहयोग किया। पीयूष को मैट्रिक में 96% जबकि 12वीं में 94% अंक प्राप्त हुआ था। पीयूष की सफलता पर उसकी माता अनिता कुमारी के साथ अन्य लोगों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में रोशन कुमार, डॉक्टर शुभम कश्यप, ऋषभ कुमार, टुनटुन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, बिहारी प्रसाद, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, संजय कुमार, यशवर्धन कुमार, अरविंद कुमार, अतुल वर्धन, अंकित कुमार, विनय शंकर, संजीत कुमार, धीरज कुमार, अनिल कुमार पत्रकार, डाक्टर अखिलेश प्रसाद , परवलपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामबृक्ष यादव, उपमुख्यपार्षद अक्षय कुमार वार्ड पार्षद अर्चना कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments